हिंसा में व्यापारियों के हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार:मित्तल
यमुनानगर । हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा के विरोध में सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के नेतृत्व में लघु सचिवालय पर इकठ्ठा होकर व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि इतनी बड़ी घटना होने की आशंका के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन, गुप्तचर एजेंसी सोई हुई थी। किसी भी प्रकार का कोई पुलिस सुरक्षा बल का सही बंदोबस्त नही किया हुआ था जिसके कारण इतनी बड़ी हिंसा और लूटपाट हो गई। जिसका खामियाजा आमजन और व्यापारी को भुगतना पड़ा। जहां उनकी दुकानें लूट ली गई,जला दी गई। उन्होंने कहा कि 300 अधिक गाड़ियां भी दंगाईयों ने फूंक दी। लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया। जिससे यह पता लगे कि सरकार व्यापारियों के प्रति चिंतित है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार इन दंगाईयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनकी संपत्ति को जब्त करें। इस हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन को दो करोड़ रूपये का मुआवजा राशि दें। उन्होंने कहा की ना केवल प्रदेश में बल्कि देश में सभी दुकानदारों और व्यापारियों को अपनी रक्षा करने के लिए लाइसेंस दे। ताकि आपातकालीन स्थिति में वह अपनी जान और माल की सुरक्षा खुद कर सकें।