देश

स्मृति ईरानी के बयान पर CM भूपेश बघेल का वार

छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले को 300 करोड़ रुपए से अधिक की विकास कार्यों की सौगात दी. बता दें कि, आज विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में सरगुजा जिले के सीतापुर में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित हजारों की संख्या में आदिवासी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस को शासकीय तौर पर प्रत्येक जिले में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और सरगुजा में भव्य तरीके से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. सरगुजा जिले को 300 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात मिला है.

स्मृति ईरानी पर बरसे सीएम बघेल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर अडानी को जमीन देने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्मृति ईरानी को गांधी परिवार से फोबिया हो गया है. वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोल आवंटन राजस्थान को केंद्र सरकार ने किया, ना कि राज्य सरकार ने किया. ऐसे कई राज्यों को कॉल आवंटन करने का काम केंद्र सरकार ने किया है. जितने भी मेजर मिनरल्स है वह सभी केंद्र सरकार के अधीन में है. पहले तो राज्य सरकार से पूछ परख भी की जाती थी. लेकिन अब नए कानून बनने के बाद राज्य सरकार से किसी भी तरह से पूछा नहीं जाता है. तो इस तरह के आरोप लगाने से पहले सोचना चाहिए.

बीजेपी पर लगाया आरोप
भाजपा के द्वारा कांग्रेस पार्टी को आदिवासियों की विरोधी सरकार कहने पर मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की लाखो एकड़ जमीन को लुटवाया यह ऑन रिकॉर्ड है. वहीं कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को जमीन दिया यह भी ऑन रिकॉर्ड है. साथ ही कहा की हम प्रदेश में आदिवासियों को ताकतवर बनाने का काम कर रहे हैं. जिसमें आदिवासी किसान ऋण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं किसानों के धान 15 क्विंटल से 20 क्विंटल खरीदने का काम सरकार कर रही है. इस तरह से कई योजनाओं का लाभ आदिवासियों को मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button