उत्तर प्रदेशबाराबंकीयातायात
हाइवे के किनारे मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर स्थित एक निजी ढाबा के पीछे रेलवे लाइन के किनारे 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया। जिसका शरीर काफी सड़ चुका था। जिसकी सूचना आर पी एफ उप निरीक्षक छोटेलाल द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी रामनगर अपने हमराही समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल खबर लिखने तक उक्त व्यक्ति के बारे में कुछ भी नही पता चल सका। जिसके संबंध में प्रभारी निरिक्षक रामनगर सुरेश पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में मृतक के हाथ पर मुनीश नाम लिखा हुआ पाया गया है।