उत्तर प्रदेशबहराइच

सम्पूर्ण समाधान दिवस के तहत कैसरगंज में डीएम ने सुनी समस्याएं 

आए कुल 260 मामले, निस्तारित हुए सिर्फ 45, अन्य तहसीलों में भी सुनी गईं फरियादियों की समस्याएं 

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।

समाधान दिवस में प्राप्त 260 आवेदन पत्रों में 25 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराये गये की प्रार्थना पत्रों का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि धारा 24 के निस्तारित वादों का अभियान चलाकर भूमि पैमाईश अवश्य करा दी जाय ताकि प्रकरण का पूरी तरह से निस्तारण हो जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित समस्याओं का राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराये। बड़े मामलो में एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष स्वयं अन्य सम्बन्धित कर्मियों के साथ समस्या का समाधान कराये।

प्रकरणों के निस्तारण के समय ग्राम वासियों को भी गवाह के रूप में एकत्र कर लिया जाय साथ ही सम्पूर्ण कार्यवाही की जियो टैग फोटो ग्राफी भी करायी जाय। निस्तारण आख्या के साथ जियो टैग फोटो भी उपलब्ध कराये। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने ग्राम डिहवा कला के चेतराम पुत्र छोटे लाल व चेतराम पुत्र रामबली को आवास आंवटन का प्रमाण पत्र वितरण किया। न्याय पंचायत माधवपुर में सेवा से संतृप्तिकरण शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रमुख प्रतिनिधि फखरपुर मुन्ना सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान माधवपुर नमून के साथ डीएम, एसपी व सीडीओ को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, तहसीलदार अजय यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, सीबीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण अमर सिंह, एआर कोआपरेटिव संजीव तिवारी, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाण्डेय, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बधित मौजूद रहे।

इसी प्रकार तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 14 में 02 का निस्तारण किया गया। इसके अलावा नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 42 में 07, पयागपुर में प्राप्त 79 में 06, तहसील महसी में प्राप्त 16 में 02 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 28 में 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button