अमेठीउत्तर प्रदेशलापरवाही

सरकार, एक अदद सड़क की दरकार

सड़क की दुर्दशा पर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं, और भी बदतर हो रही स्थिति

जन एक्सप्रेस/राजेश पाल

बाजार शुक्ल, अमेठी। जनपद के आखिरी छोर पर स्थित इन्हौना रुदौली मुख्य मार्ग 13 किमी. कटरा तिराहे से रेछ घाट तक तीन किमी लंबी यह सड़क पूरी तरह से बदहाल स्थिति में देखी जा रही है। यह मुख्य मार्ग पड़ोसी जनपद बाराबंकी अयोध्या सीमा को जोड़ता है। मुख्य मार्ग होने के कारण स्थानीय लोगों का भी आना-जाना रहता है। बावजूद भी इस सड़क की दुर्दशा पर किसी भी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है।

जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास की बात की जाती है। सत्ताधारी सांसद व विधायक के होते हुए भी तीन किमी सड़क का निर्माण संभव नहीं हो पाया कटरा तिराहे से रेछ घाट मार्ग को बनाने के लिए ग्रामीण केंद्रीय मंत्री सांसद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ शासन प्रशासन के पास एक अदद सड़क की फरियाद की गुहार लगा चुके हैं इसके बावजूद सड़क की दुर्दशा बदहाल है।

 क्षेत्रीय लोगों से की गई बात साझा

संपर्क मार्ग की दुर्दशा देखकर क्षेत्रीय लोगों से बात साझा की गई बताया बरसों से खराब पड़ी सड़क के समाधान के लिए कोई भी जिम्मेदार रुचि नहीं ले रहे है।

पांडेगंज तेंदुआ पूरे जीत तिवारी संसारपुर पूरे निरंजन पूरे उदनी सहित दर्जनों गांवों से होकर गुजरता है। सड़क पर गड्ढे होने की वजह से आने-वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को पावन तट गोमती पर स्थित मां कामाख्या मंदिर भी इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। राहगीरों को आवागमन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।बरसों बाद मरम्मत और लेपन कार्य न होने के कारण जर्जर हो चुकी है।

बरसात के दिनों में।स्थिति और भी बदतर देखी जा रही है।पर लोगों को मजबूरन आना-जाना पड़ता है। संपर्क मार्ग पर धार्मिक स्थल बैंक हॉस्पिटल महाविद्यालय, इंटर कॉलेज, परिषदीय स्कूल व निजी शिक्षण संस्थान मौजूद हैं।जहां प्रतिदिन हजारों बच्चे इसी रास्ते आने-जाने को मजबूर हैं। क्षेत्र वासियों ने जनप्रतिनिधि एवं उच्च अधिकारियों से मुख्य मार्ग की दुर्दशा जल्द ठीक करने की मांग की जिससे राहगीरों का आवागमन सुगम हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button