पयागपुर के बागेश्वर नाथ मंदिर में हरतालिका तीज के अवसर पर शिव भक्तों की उमड़ी भीड़
सुबह से ही शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए कांवरियों का लगा रहा तांता

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
पयागपुर,बहराइच। क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में हरतालिका तीज के अवसर पर शिव भक्तों ने सुबह से ही जल चढ़ाना और बेलपत्र धतूरा भांग आदि से श्रृंगार करना शुरू कर दिया। अनेक मंदिरों पर शिव भक्तों की भीड़ सुबह से ही लगी रही। पयागपुर के बागेश्वर नाथ मंदिर, अमदापुर स्थित सोमनाथ मंदिर पर सुबह से ही शिव भक्तों तथा आम जनमानस का तांता लगा रहा। लोगों ने बड़े पवित्र मन से भगवान भोलेनाथ को जल चढ़कर उनकी आरती किया तथा भगवान शंकर की जय हो, भोलेनाथ की जय जयकार से पूरा मंदिर शिव मय हो गया। सुबह से ही थाना प्रभारी पयागपुर श्याम देव चौधरी पुलिस फ़ोर्स के साथ शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए बाबा बागेश्वर नाथ शिव मंदिर पर तैनात रहे। लोगों ने बड़े आराम से शिव मंदिरों में स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाया तथा आरती किया। जगह-जगह कांवरियों के लिए स्वागत के लिए पंडाल लगाए गए ; जहां पर अनेक शिव भक्तों ने कांवरियों के लिए उचित जलपान का प्रबंध भी रखा।
डीजे के साथ-साथ कांवरियों का जुलूस जय शिव शंकर के नारे के साथ धीरे-धीरे चल रहा था। रात से ही कांवरियों का सड़क पर लगातार पैदल चलने का क्रम चलता रहा। खुटेहना पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा ने जल चढ़ाने वाले कांवरियों स्वागत कर जलपान कराया। रास्ते पर जगह-जगह लाइट की भी व्यवस्था की गई जिससे जल चढ़ाने वाले कांवरियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।






