उच्च शिक्षा राज्यमंत्री को स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
वेतन वृद्धि तथा नैक से ए ग्रेड मिलने वाली सुविधा दिलाने की फिर से उठाई मांग
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। स्ववित्त पोषित शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के बहराइच आगमन पर उन्हें एक ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में शिक्षकों ने वेतन वृद्धि के साथ राष्ट्रीय विधायन एवं प्रत्यायन परिषद की ओर से किसान पीजी कॉलेज बहराइच को ए ग्रेड दिए जाने के बाद कॉलेज के स्ववित्त पोषित शिक्षकों को मिलने वाली वित्तीय सुविधा दिलाने की मांग की गई।
इस मामले में स्वामित्व पोषित शिक्षक संघ की विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष रहे डॉ राजू निगम ने बताया कि राष्ट्रीय विधायक एवं प्रत्यायन परिषद से किसी भी कॉलेज को इस श्रेणी मिलने के बाद वहां के अनुदानित कॉलेज के अनुमोदित शोभित पोषित शिक्षकों को मूल वेतन दिए जाने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उनका संगठन कई वर्षों से नियमित किए जाने की भी मांग कर रहा है जिसका आश्वासन उच्च शिक्षा राज्य मंत्री की ओर से पूर्व में दिया जा चुका था लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण सोवियत पोषित शिक्षक वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए। इस मौके पर शिक्षक नेता डॉ. शिवकुमार मिश्र, डॉ डिंपल जैन, डॉ अर्चना निगम, डॉ स्मृति वर्मा, डॉ. तस्नीम फातिमा जैदी तथा श्याम कुमार चौधरी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।