देश

मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों की जांच

सहरसा । बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन सहरसा शाखा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मेदांता पटना मेडिकल हॉस्पिटल टीम एवं कोसी नेत्रालय सुपौल द्वारा बुधवार को स्थानीय श्रीनिवास भीमसरिया स्मृति भवन में आयोजित किया गया। इसमें सभी समुदाय एवं समाज के लोग पहुंच कर अपना अपना स्वास्थ्य जांच कर इसका लाभ उठाया।

मेदांता पटना से आए टीम में डॉक्टर एस एस पांडे एवं सुपौल से आए कोसी नेत्रालय के चिकित्सक डॉक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष गोपाल शंकर गुप्ता, सचिव राजेश यादुुका, कोषाध्यक्ष गौतम दहलान,वरीय प्रांत उपाध्यक्ष अमर दहलान,ओम खेमका, पवन दहलान, श्याम सुंदर शंघाई, राजेश पचेरिया,कन्हैया सुरेखा, सुशील दहलान,श्रवण सलम पुरिया एवं अन्य उपस्थित थे। इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच महिला संस्कृति शाखा कभी अहम योगदान रहा।इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष निकुन तुलसियान, सचिव आदित्य मित्तल,उपाध्यक्ष विकास खेतान,नितेश अग्रवाल,सहसचिव रोहित तुलस्यान एवं कोषाध्यक्ष आनंद भीमसेरिया, आनंद अग्रवाल, विपुल दहलान और और महिला संस्कृति शाखा के अध्यक्ष अंशी अग्रवाल,सचिव कीर्ति तुलस्यान एवं कोषाध्यक्ष निधि तुलस्यान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button