अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

नेपाल पुलिस ने बस से बरामद किया कस्टम चोरी का सामान 

भारत नेपाल मैत्री बस सेवा की बस में छुपा कर दिल्ली से नेपाल ले जाया जा रहा था सामान

जन एक्सप्रेस/ संवाददाता 

  • पांच लाख रुपए बताई जा रही बरामद सामान की कीमत

बहराइच। नेपाल पुलिस ने दिल्ली से नेपालगंज लौटने वाली बस से लगभग 5 लाख रुपयों का नेपाली कस्टम चोरी का सामान बरामद किया है। जिला पुलिस कार्यालय बांके के अनुसार नई दिल्ली से नेपालगंज आ रही नेपाली यात्री बस से नेपालगंज में लगभग 5 लाख रुपयों का नेपाली राजस्व चोरी के कपड़े व बाइक के पार्ट्स बरामद किया हैं। उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले के पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी नारायन डांगी ने बताया कि इस बस के पिछले पहियों के पास एक कैविटी बनी हुई थी।

कई दिनों से हमे शिकायत मिल रही थी कि इन यात्री बसों में नेपाल व भारत के प्रतिबंधित सामानों का आयात निर्यात हो रहा है। शंका के आधार पर इसे नेपालगंज के ट्रैफिक चौक पर रोककर तलाशी ली गयी। उन्होंने कहा कि भारतीय कस्टम, एसएसबी व पुलिस सहित नेपाली पुलिस जमुनहा चौकी, नेपाली कस्टम को पार कर यह बस ट्रैफिक चौक पर कैसे पहुंच गई। दोनो देशो से कस्टम व सुरक्षा कर्मी आने जाने वालों की आईडी देखते हैं व सामानों की जांच करते हैं।

लगता है कि कई बार ऐसी नेपाली कस्टम की चोरी होती आ रही थी। डीएसपी श्री डांगी ने बस व बरामद सामान को नेपालगंज कस्टम के हवाले कर दिया है। रुपईडीहा से आने वाले प्रत्येक नागरिक की जामा तलाशी ली जाती है।

1 सौ रुपये नेपाली मुद्रा के सामान पर पुलिस , एपीएफ व नेपाली कस्टम के कर्मचारी आम नागरिकों को तंग करते रहते हैं। यही नही एसएसबी चेक पोस्ट पर एक एक व्यक्ति की आईडी व सामानों की तलाशी लेकर जाने देते हैं। यात्रियों को उतार दिया जाता है। फिर यह पूरी बस रुपईडीहा कस्टम, एसएसबी चेक पोस्ट व पुलिस की निगाह से कैसे बच गयी ? क्या इन बसों के चालक परिचालक प्रतिदिन भारत नेपाल के बीच आवागमन के दौरान चोरी से छिपे वस्तुओं का आयात निर्यात करते हैं। ऐसे सवाल उठना लाजिमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button