उत्तर प्रदेश

हरदोई: नहीं थम रहे सड़क हादसे, दो दुर्घटनाओं में तीन की मौत…

हरदोई:- बेटी की शादी के कार्ड बांट कर बाइक से वापस लौट रहे बाइक सवार टेंट कारोबारी को तेज़ रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।उसे पहले निजी हास्पिटल ले जाया गया। जहां से मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया है कि टड़ियावां थाने के टड़ियावां गांव निवासी 55 वर्षीय रईस पुत्र छोटकौनू की बेटी की नवंबर में शादी है। रईस टेंट का कारोबार करता था। सोमवार को वह शादी के कार्ड बांटने शहर आया हुआ था, वहीं से देर शाम को बाइक से घर वापस लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में कोतवाली देहात के मुरलीगंज में मंदिर के पास पीछे से आ रही कार ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।इसका पता होते ही वहां राहगीरों की भीड़ लग गई। रईस को पहले निजी हास्पिटल ले जाया गया। जहां से उसे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। उसे वहीं ले जाया जा रहा था,उसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। टेंट कारोबारी के पुत्र शानू ने पुलिस को दी तहरीर में कार नंबर यूपी-30/एएस/4005 की लापरवाही से हुए हादसे में पिता के मौत होना बताया है। पुलिस ने धारा 279/304-ए के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। जिसकी जांच एसआई किरनपाल सिंह को सौंपी गई है। खड़ी डीसीएम में घुसी एक्सयूवी कार,दो की मौत,4 ज़ख्मी एक्सयूवी कार सवार लोग सोमवार की देर रात कन्नौज के छिबरामऊ जा रहे थे। उसी बीच बिलग्राम कोतवाली के म्योरा मोड़ के पास डीसीएम सड़क के किनारे खड़ी हुई थी। कार उसी में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार सभी 6 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। उन्हें बिलग्राम सीएचसी ले जाया गया। जहां एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। बताया गया है कि सोमवार की देर रात को कन्नौज ज़िलेे के छिबरामऊ निवासी 48 वर्षीय अम्बरीश सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह,58 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र दिलराज सिंह,45 वर्षीय बब्ली सिंह पत्नी अम्बरीश सिंह,13 वर्षीय शिवा पुत्री प्रवीण सिंह और लखनऊ निवासी 26 वर्षीय वीरू सिंह पुत्र कल्लू सिंह एक्सयूवी कार से वापस छिबरामऊ जा रहे थे। उसी बीच रास्ते में बिलग्राम कोतवाली के म्योरा मोड़ के पास एक्सयूवी कार सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम में जा घुसी। इस हादसे में सभी कार सवार बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। जिन्हें बिलग्राम सीएचसी ले जाया गया। जहां अम्बरीश सिंह की मौत हो गई। उसके बाद सभी को मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। जहां पहुंचने से पहले ही राजेन्द्र सिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे की खबर सुनते ही वहां पुलिस पहुंच गई।उसने दोनों शवों को अपने कब्ज़े में ले कर जांच शुरू कर दी है। जबकि ज़ख्मी लोगों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। हादसे का शिकार हुए अम्बरीश सिंह का भाई प्रवीण सिंह वहां का प्रधान बताया गया है। कार में प्रधान की पुत्री शिवा भी थी। हादसे की खबर जैसे ही छिबरामऊ पहुंची, वहां कोहराम बरपा हो गया। इस बारे में जिस किसी ने भी सुना,वही हरदोई के लिए दौड़ पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button