अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

बेटे ने अपने पिता पर दर्ज कराया बाबा की गैर इरादतन हत्या का केस

दो दिन पूर्व पिता पुत्र में हुई थी पासबुक की छीना-झपटी, गिरकर हुई थी वृद्ध की मौत

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। जिले के खजुरी गांव में शुक्रवार को बेटे ने पिता से रुपए और पासबुक की मांग को लेकर विवाद किया था। जिसमें वृद्ध ग्रामीण की मौत हो गई थी। बाबा की मौत पर पोते ने अपने पिता पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी बडेलाल तिवारी (80) ने केसीसी बनवा रखा है। बड़ेलाल ने अपने खाते से कुछ रुपए निकाला था। शुक्रवार को बड़े लाल के छोटे बेटे इंद्रजीत ने रुपए और पासबुक दोनों की मांग की। इस पर बडेलाल ने पासबुक देने से इंकार कर दिया। इससे पुत्र इंद्रजीत नाराज हो गया।

उसने अपने वृद्ध पिता से रुपए और पासबुक के लिए विवाद शुरू कर दिया। विवाद के दौरान ही बड़ेलाल से पासबुक और नगदी छीनने का प्रयास किया। इसी में बड़ेलाल को चोट लग गई। वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए। परिवार के लोग वृद्ध को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर पहुंचे।

यहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर थानेदार ने ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को मृत वृद्ध ग्रामीण के पोते जय भगवान ने अपने पिता इंद्रजीत तिवारी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि रुपए के लेनदेन और पासबुक को लेकर पिता पुत्र में विवाद हुआ था। पुत्र की तहरीर पर उसके ही पिता के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button