जिला सूचना कार्यालय के जर्जर भवन की बदलेगी सूरत
विधायक पयागपुर और नानपारा ने ली जिम्मेदारी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। जिला सूचना कार्यालय के अतिरिक्त भवन की जर्जर हालात में जल्द ही सुधार होगा। इसके लिए पत्रकारों के आग्रह पर विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा और विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने निर्माण और मरम्मत की जिम्मेदारी ली है।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना कार्यालय का भवन काफी जर्जर हालत में था। जिसकी वजह से कार्यालय के कर्मचारियों को कार्य करने में काफी कठिनाइयां होती थी। आवश्यक अभिलेखों के रखरखाव के दौरान भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिला मुख्यालय के पत्रकारों को इस कार्यालय में बैठने के लिए स्थान नहीं मिल पाता था। हालांकि तत्कालीन जिला अधिकारी किंजल सिंह ने करीब एक दशक पूर्व दो कक्षों का निर्माण कराया था। जिसके बाद जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने पत्रकारों के बैठने के लिए जिला सूचना अधिकारी के कच्छ को सुसज्जित कराते हुए वातानुकूलित करवा दिया था।
पत्रकारों के बैठने के लिए फर्नीचर की भी व्यवस्था कराई थी। इसके बावजूद पत्रकारों को बैठने के लिए स्थान और फर्नीचर की दिक्कतें आ रही थी। जिसको लेकर पत्रकार अजय शर्मा के नेतृत्व में अन्य पत्रकारों ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी और विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा से आग्रह करते हुए जिला सूचना कार्यालय के दो अव्यवस्थित कमरों की जर्जर हालत दिखाई।
पत्रकारों के बैठने के लिए जिला सूचना कार्यालय के एक हाल कमरे की मरम्मत कराने और फर्नीचर आदि की व्यवस्था कराने की मांग की। जिस पर विधायक द्वय ने कमरों का निरीक्षण करने के बाद जल्द ही मरम्मत कराने और पत्रकारों के बैठने के लिए समुचित प्रबंध कराने का आश्वासन दिया है।