देर रात लगी आग से झुलसकर तीन मवेशियों की मौत, छः झुलसे
मवेशियों को आग से बचाने के प्रयास में युवक झुलसा, आग लगने का कारण पता लगा रही पुलिस
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। अज्ञात कारणों से अहाते में आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन मवेशियों की जलकर मौत हो गई। जबकि छह झुलसकर घायल हो गए। आग बुझाने के चक्कर में युवक झुलस गया।
सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमपुरवा के हरिहरपुर लालपुर गांव निवासी किसान भूपेंद्र सिंह पुत्र हर्षा सिंह के घर में बने मवेशियों के अहाते में सोमवार की रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लग जाने से 3 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। मृतक मवेशियों में 2 गाय और एक भैंस बताई जा रही है। वहीं आधा दर्जन मवेशी आग की लपटों में झुलस कर बुरी तरह घायल हो गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया की आग लगने का कारण का पता नहीं लग सका है। आग से सिर्फ अहाते को नुकसान पहुंचा है। अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। भूपेंद्र सिंह के बेटे नरेंद्र सिंह मवेशियों को आग से बचाने के चलते आग की चपेट में आ गए। जहां पर उनका कंधा व हाथ झुलस भी गया। ग्रामीणों ने मोटर व ट्यूबवेल के पानी से कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।आग की घटना में 3 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। परिजनों ने आग लगने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी है।
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ,उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव ,उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल अजय यादव, रंजीत, विजय पासवान, पंकज,प्रधान प्रतिनिधि विनोद ,राम खेलावन पाल,पंजाब सिंह समेत पशु चिकित्साधिकारी व अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पशुओं का इलाज किया।