उत्तर प्रदेश

16 पूजा स्पेशल चलाई गईं ट्रेनें…..

उत्तर प्रदेश: छठ के बाद लौटने वालों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों की खाली सीटें राहत देंगी। गोमतीनगर-कामाख्या सहित अमृतसर, छपरा और दिल्ली रूट की 16 विशेष ट्रेनों में नौ हजार से ज्यादा खाली सीटें है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छपरा से 21 नवंबर को दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05315 की चेयरकार में 251 और 24 को 756 सीटें हैं। गोरखपुर से 24 को अमृतसर जाने वाली ट्रेन 05005 के सेकेंड एसी में 11 व चेयरकार में 35, छपरा से 29 को आनन्द विहार जाने वाली ट्रेन 05115 के एसी द्वितीय श्रेणी में 19, गोरखपुर से 24 को कामाख्या जाने वाली ट्रेन 05082 के सेकेंड श्रेणी चेयरकार में 278 सीटें हैं।

गोमतीनगर से 23 को मालतीपटपुर जाने वाली ट्रेन 05068 की स्लीपर में 136, चेयरकार में 131, गोमतीनगर से 30 को मालतीपटपुर जाने वाली ट्रेन 05068 के थर्ड एसी में 121, स्लीपर में 414 व चेयरकार में 158, गोरखपुर से 29 को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05065 एसी थर्ड एकोनामी में 1243 बर्थ हैं।

गोरखपुर से 28 को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05069 के सेकेंड एसी में 56, थर्ड एसी में 449 व चेयरकार में 181, गोमतीनगर से 23 को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05071 के सेकेंड एसी में 41, थर्ड एसी में 318 व चेयरकार में 161, गोमतीनगर से 30 को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05071 के सेकेंड एसी में 72, थर्ड एसी में 474, स्लीपर में 145 सीटें हैं।

छपरा से 25 को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05159 के एसी चेयरकार में 1206, गोमतीनगर से 23 को हावड़ा जाने वाली ट्रेन 05080 के सेकेंड एसी चेयरकार में 209, गोमतीनगर से 30 को हावड़ा जाने वाली ट्रेन 05080 के सेंकेंड एसी चेयरकार में 603, छपरा से 28 को दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05315 के सेकेंड एसी चेयरकार में 1019, बनारस से 28 को आनन्द विहार जाने वाली ट्रेन 05089 के थर्ड एसी में 858 सीटें खाली हैं। उधर, सोमवार को रवाना स्पेशल ट्रेन 04201/02 लखनऊ-आनंदविहार टर्मिनल लखनऊ स्पेशल दो फेरों में चलाई जाएगी। 04202 मंगलवार को आनंदविहार टर्मिनल से सुबह 10.45 बजे चलकर रात 8.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

लखनऊ आनंदविहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ने दी राहत
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन की ओर से लखनऊ से आनंदविहार के बीच स्पेशल ट्रेन सोमवार को रवाना की गई। इससे वेटिंग के पैसेंजरों को खासी राहत मिली। 04201/02 लखनऊ आनंदविहार टर्मिनल लखनऊ स्पेशल ट्रेन दो फेरों में चलाई जाएगी। 04201 लखनऊ आनंदविहार टर्मिनल ट्रेन सोमवार को रात 11.10 बजे प्रस्थान कर अगली सुबह 8:35 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन से वेटिंग के यात्रियों को खासी राहत मिल गई। वापसी में 04202 आनंदविहार टर्मिनल लखनऊ स्पेशल मंगलवार को आनंदविहार टर्मिनल से सुबह 10.45 बजे चलकर रात 8.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button