उत्तर प्रदेश
जौनपुर: युवती का पेड़ पर लटका मिला शव….
जौनपुर: जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र में एक युवती ने गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार अर्चना यादव (22) निवासी सतमेसरा सोमवार रात परिजनों को खाना बना कर खिला कर सोने अपने कमरे मे चली गई थी। परिजनों के अनुसार रात्रि लगभग दो बजे लघु शंका करने उठे तो बिजली का बल्ब नहीं जल रहा था। खराब बिजली ठीक करने के लिए जैसे ही टार्च जलाई तो घर के सामने पाकड़ के पेड़ पर युवती का शव दुपट्टे के सहारे लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मामले की पड़ताल की जा रही है।