दिल्ली/एनसीआर
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई की पश्चिम बंगाल में छह स्थानों पर छापेमारी
नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरूवार को भर्ती घोटाला में पश्चिम बंगाल में सात स्थानों पर छापेमारी की है।
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में टीएमसी विधायक जीबन कृष्ण साहा के परिसरों सहित पश्चिम बंगाल के बीरभूमि, मुर्शिदाबाद और कोलकाता में सात स्थानों पर तलाशी ली। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में तृणमूल के कई नेताओं के परिसरों पर छापे मार चुका है।