शिक्षा-रोज़गार

यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों के लिए निकाली भर्ती….

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। पुलिस विभाग में नौकरी की राह देख रहे युवाओं को प्रदेश सरकार ने मौंका दे दिया है। यूपी पुलिस में करीब 60 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती होगी।

इच्छुक अभ्यर्थी 27 दिसम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख ।6 जनवरी 2024 बताई जा रही है। अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर पूरी जानकारी उपलब्ध है।
60244 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें से 24102 आनारक्षित पद है, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पद,ईडब्ल्यूएस के 6024, 12650 पद एससी और एसटी के 1204 पद आरक्षित किये गये हैं। पुलिस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपये निर्धारित किया गया है। वहीं आवेदन करने के लिए पुरुष अभ्यर्थी की उम्र अधिकतम 22 वर्ष और महिला अभ्यर्थी अधिकतम आयु 25 वर्ष की होनी चाहिए। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों को आयू सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button