
जन एक्सप्रेस/अहमदाबाद : एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भीषण क्रैश ने देशभर को शोक में डुबो दिया है। इस दर्दनाक हादसे में 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इन्हीं में एक नाम है – 21 वर्षीय खुशबू – जो राजस्थान के बालोतरा जिले के अराबा गांव की रहने वाली थी। खुशबू की शादी हाल ही में हुई थी और वह पहली बार अपने पति के पास लंदन जा रही थी।
लेकिन किसे पता था कि यह पहली उड़ान ही उसकी आखिरी बन जाएगी।
एयरपोर्ट पर पिता ने बेटी को हँसते हुए विदा किया और एक आखिरी फोटो खिंचवाई – वही तस्वीर अब पूरे परिवार की आँखों में आँसू और दिल में टीस बनकर रह गई है।
गांव में मातम, देश में ग़म :
खुशबू की मौत की खबर जैसे ही गाँव पहुँची, पूरे अराबा में मातम पसर गया। हर किसी की आँखें नम हैं और एक ही सवाल – क्यों इतनी जल्दी चली गई खुशबू?
देशभर में शोक की लहर :
AI-171 की इस भयावह दुर्घटना ने कई परिवारों की खुशियाँ छीन ली हैं। खुशबू की तरह न जाने कितने सपने इस हादसे में हमेशा के लिए टूट गए।






