उत्तर प्रदेश
16 जनवरी तक बढ़ाया एक मुफ्त समाधान योजना….
लखनऊ। एक मुफ्त समाधान योजना को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा 16 दिन के लिए बढ़ाया गया है। अब उपभोक्ता 16 जनवरी तक ओटीएस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि उर्जा मंत्री ने 8 नवंबर से एक मुश्त समाधान योजना की शुरुआत की थी जिसका 31 दिसंबर तक आखिरी तिथि थी।
लेकिन अभी किसानों की गन्ने की खेती का समय चल रहा है और बहुत से जनप्रतिनिधियों का यह फीडबैक आया कि इसको बढ़ाना चाहिए। जिसके बाद आज से 16 दिन के लिए इस ओटीएस स्कीम को बढ़ाया गया है। अभी तक 47 लाख से ऊपर लोगों ने इसका लाभ लिया है, सरकार को इससे 5150 करोड़ रुपया राजस्व प्राप्त हुआ है। 1731 करोड़ रूपया उपभोक्ताओं को छूट मिली है। लाखों किसानों ने इसका लाभ लिया है।