बच्चों की गैंग बनाई फिर 5 बाल कैदी हो गए फरार,
रीवा :पांच बाल अपचारी फरार हो गए हैं। रसोईघर की खिड़की तोड़कर बाल संप्रेक्षण गृह में तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर पांचों बाल अपचारी फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर फरार अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, इनके फरार होने के बाद ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।
रविवार की सुबह रीवा के बाल संप्रेक्षण गृह से पांच बाल आरोपी किचन की खिड़की तोडकर भाग गए। बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चों के भागने की सूचना मिलने पर हडकम्प मच गया। भागे गये बाल अपचारियों के ऊपर अलग-अलग धाराओं के तहत कई संगीन मामले दर्ज हैं। हालांकि, अभी तक इनके बारे में कुछ पता नहीं चला पाया है। थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर बच्चों की तलाश कर रही है।
पुलिस की माने तो भागे गए पांच बाल अपचारियों में से एक को रविवार को सिवनी शिफ्ट करना था। लेकिन उससे पहले ही वो अपने साथियों के साथ फरार हो गया। उसने पहले बाल संप्रेक्षण गृह में साथियों की गैंग बनाई और फिर भागने की पूरी प्लानिंग बनाकर रविवार को किचन की खिड़की तोड़कर सिवनी शिफ्ट होने से पहले ही फरार हो गया।
रात भी इन पांचों बाल अपचारियों ने भागने का प्रयास किया था लेकिन वो उसमे सफल नही हो पाए थे। जिसके बाद रविवार की सुबह ये पांचों मौका पाकर किचन की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। जैसे ही इनके भागने की खबर बाल संप्रेक्षण गृह को लगी उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संप्रेक्षण केंद्र में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।
इन पांचों की गिरफ्तारी को लेकर आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है।