:जौनपुरउत्तर प्रदेश

जौनपुर में आकांक्षा हाट कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : शासन के निर्देश के क्रम जनपद में आकांक्षा हाट कार्यक्रम 28 जुलाई 2025 से 02 अगस्त 2025 तक आयोजित हो रहा है। मंगलवार को कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में आकांक्षा हाट सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश के क्रम में नीति आयोग के द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूम में रामपुर और मछलीशहर चिन्हित किया गया है। आज का कार्यक्रम किसानों को समर्पित हैं। किसान भाई अन्नदाता होने के साथ साथ औद्योगिक गतिविधियों को केन्द्र बिन्दु होते है। कृषि पर आधारित अर्थव्यवस्था में कृषकों का योगदान सर्वोपरि है। उन्होने उपस्थित सभी लोगो से अपील किया कि अधिक से अधिक जैविक खेती करते हुए अपनी फसलों का उत्पादन करे। जिलाधिकारी ने किसानों को फल, फूल, सब्जी की खेती और पशुपालन करने पर जोर दिया।

उप निदेशक कृषि हिमान्शु पाण्डेय ने बताया कि आकांक्षात्मक विकास खण्ड मछलीशहर में 58 हजार 01 सौ 17 किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ, 1475 किसानों का मृदा परीक्षण और शासन के द्वारा निर्धारित 02 एफपीओ के लक्ष्य के सापेक्ष 04 एफपीओ बनाये गये है।

आकांक्षात्मक विकास खण्ड रामपुर में 45 हजार 2 सौ 65 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ, 1475 किसानों का मृदा परीक्षण और शासन के द्वारा निर्धारित 02 एफपीओ के लक्ष्य के सापेक्ष 06 एफपीओ बनाये गये है, जो कृषि एवं संबंध के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।

कृषि वैज्ञानिक डा0सुरेश कन्नौजिया के द्वारा विस्तार से डीएसआर (डायरेक्ट सीडेड राइस) विधि से धान की खेती के सम्बन्ध में जानकारी दी।

डिप्टी पीडी आत्मा डा0 रमेश चन्द्र यादव ने किसानों को कृषि विभाग से संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए किसानों को प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, खरीफ की फसलों मे उत्पादन और उत्पादकता बढाने वाली आधुनिक तकनीकियो के बारे में जागरूक किया।

जिलाधिकारी के द्वारा विकासखण्ड रामपुर और मछलीशहर के उत्कृष्ट किसानों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपनिदेशक कृषि हिमान्शु पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, परियोजना निदेशक के0के0 पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी डा0 अरुण यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button