श्री अविमुक्तेश्वनंद सरस्वती 1008 की पेशवाई में उमड़ा श्रद्धा का समंदर
जन एक्सप्रेस/ प्रयागराज: प्रयागराज के पथरचट्टी रामबाग से श्री अविमुक्तेश्वनंद सरस्वती 100 की पेशवाई का आयोजन धूमधाम से किया गया।इस पेशवाई में हाथी, घोड़े, ऊंट, डीजे, बैंड पार्टी, पंजाबी भांगड़ा डांस और दर्जनों चौकियों ने शिरकत की। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु उत्साह से झूमते हुए नृत्य कर रहे थे। खासकर गंगा नदी से जुड़ा गीत “जब तक की पानी रहे मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे” पर महिलाएं खास तौर पर नृत्य कर रही थीं।
युद्ध कला का शानदार प्रदर्शन
पेशवाई के दौरान युद्ध कला का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें त्रिशूल, तलवार, लाठी और डंडे का उपयोग करते हुए विभिन्न संतों और साधुओं ने अपनी कला दिखाई। इस दौरान रथ और बग्घियों पर सवार साधु संतों ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। पूरे रास्ते साधु संतों पर पुष्प वर्षा की गई, जिससे श्रद्धालुओं में भक्ति भाव और भी गहरा हो गया।
व्यापार मंडल और पुलिस प्रशासन की सहभागिता:
चौक घंटा घर पर प्रयाग व्यापार मंडल के सदस्यों ने साधु संतों का स्वागत फूलों की माला पहनाकर और मिठाइयां खिलाकर किया। इसमें राणा चावला, सोहेल अहमद, सरदार जितेंद्र सिंह, शुभम केशरवानी, साहिल अरोड़ा समेत कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। पुलिस प्रशासन भी पूरी व्यवस्था को बनाए रखने में सक्रिय रहा। एसीपी मनोज कुमार सिंह ने सुबह से ही ट्रैफिक की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया।