तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर,मौके पर ही दर्दनाक मौत….

अमेठी: यहाँ एक सड़क हादसा सामने आया है जहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर तिराहे का है जहाँ आज सुबह इसी थाना क्षेत्र के भेटुआ गांव का रहने वाला 20 वर्षीय राज पुत्र रंजीत शटरिंग लगाने का काम करता था। आज सुबह रवि अपने एक अन्य साथी के साथ काम से वापस घर आ रहा था इसी बीच साथ मे बैठे युवक को टॉयलेट लगी जिसके बाद दोनो चौराहे के पास बाइक से उतर गए।
इसी बीच रवि को याद आया कि वो अपना मोबाइल काम करने वाले स्थान पर ही भूल आया जिसके बाद वो गाड़ी मोड़ कर मोबाइल लाने के लिए निकला तभी पीछे की तरफ से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलीस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






