उत्तराखंड

रिसोर्ट में अचानक आग लगने से मौके पर मच गया  हड़कंप…

किच्छा: नगर के सितारगंज मार्ग पर ग्राम उत्तम नगर स्थित रिसोर्ट में अचानक आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। घटना के दौरान रिसोर्ट  में विवाह की पार्टी कार्यक्रम चल रहा था। अचानक हुई घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी  मच गई। घटना की सूचना पर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

घटना में करीब 8 लाख कीमत का माल जलकर खाक हो गया। घटना स्थल क्षेत्र उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पिपलिया मोड, किच्छा निवासी हरजिंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह का सितारगंज मार्ग पर उत्तमनगर गुरुद्वारा के सामने संधू  रिसोर्ट नाम से बारात घर है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम संधू रिसोर्ट में विवाह कार्यक्रम आयोजित हो रहा था।

इसी दौरान पहली मंजिल पर ऑफिस के निकट स्थित सामान के गोदाम में अचानक आग लग गई। कमरे में साजो- सज्जा  एवं डेकोरेशन का समान रखा होने के चलते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। आग के भयंकर रूप धारण करने के चलते कमरे के बाहर लगे शीशे के दरवाजे एवं खिड़कियां जोर-जोर से फटने लगे। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

रिसोर्ट स्वामी हरजिंदर सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। घटना की सूचना पर यूपी के बहेड़ी तथा किच्छा से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल टीम प्रभारी मदन सिंह रावत के नेतृत्व में दमकल कर्मचारियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

रिसोर्ट स्वामी हरजिंदर सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: शार्ट सर्किट के चलते घटना हुई है।  उन्होंने बताया कि कमरे में विवाह कार्यक्रम को सजाने वाले डेकोरेशन का कीमती सामान तथा टेंट का सारा सामान रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना में करीब 8 लाख कीमत का टैंट एवं डेकोरेशन का माल जलकर खाक हो गया है। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

उत्तम नगर स्थित संधू रिसोर्ट में जब आग लगी तो उस दौरान विवाह कार्यक्रम आयोजित हो रहा था और विवाह कार्यक्रम में करीब 500 लोगों के अलावा तमाम बच्चे मौजूद थे। अचानक आग लगने की सूचना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और विवाह समारोह में शामिल हुए लोग परिवार के साथ बाहर आकर सड़क किनारे खड़े हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button