छताई रसूलपुर गांव के एक युवक पर धोखाधड़ी का मुकदमा
पुणे पुलिस ने घर पर चस्पा की कोर्ट की नोटिस

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत छताई रसूलपुर गांव में उस समय हलचल मच गई जब महाराष्ट्र के पुणे जिले की चाकण थाना पुलिस गांव में पहुंची और एक फरार आरोपी के घर न्यायालय का नोटिस चस्पा किया।
चाकण थाना के सब इंस्पेक्टर नामदेव तलवाडे स्थानीय थाने के हेड कांस्टेबल मनीष कुमार व सिपाही गुड्डू प्रसाद के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश राजभर पुत्र अजय राजभर, छताई रसूलपुर निवासी, पुणे में रहकर धोखाधड़ी और जालसाजी की घटनाओं में लिप्त था।
उसके खिलाफ चाकण थाने में मुकदमा अपराध संख्या 315/2023 धारा 406, 420 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज है। आरोपी लगातार कोर्ट में गैरहाजिर चल रहा था, जिस पर न्यायालय ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
न्यायालय के आदेश पर पुणे पुलिस ने आरोपी के पैतृक घर पर नोटिस चस्पा किया और औपचारिक कार्रवाई पूरी कर वापस महाराष्ट्र लौट गई। पुलिस ने चेतावनी दी कि आरोपी यदि नियत समय में कोर्ट में हाजिर नहीं होता है, तो आगे कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, और पुलिस द्वारा चस्पा की गई नोटिस को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।






