ई-रिक्शा व बाइक की भिड़ंत में एक युवक घायल

जन एक्सप्रेस /प्रतापगढ़:जिले के कोहड़ौर थाना इलाके के कोहड़ौर-पट्टी मार्ग पर विजरा गांव के समीप शनिवार देर शाम एक ई रिक्शा व मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार नितिन कुमार कोहड़ौर बाजार में एक ई रिक्शा की एजेंसी में मिस्त्री है। शनिवार देर शाम वह एजेंसी बन्द होने के बाद अपने साथी के साथ ई रिक्शा पर बैठकर घर जा रहा था। जैसे ही थाना इलाके के विजरा गांव के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान नितिन कुमार घायल हो गया। ई रिक्शा चालक ई रिक्शा समेत मौके से भाग गया। वहीं मौका देखकर बाइक सवार भी मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। चर्चा है कि बाइक सवार नशे में था जिस कारण ये दुर्घटना हुई। सूचना पर एसआई विद्यानंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़ौर पहुंचाया। जहां पर नितिन के कूल्हे में फ्रैक्चर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ई रिक्शा चालक व बाइक सवार की तलाश कर रही है।






