जौनपुर में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात, युवक की चाकू मारकर हत्या

जन एक्सप्रेस।जौनपुर:जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास आज दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुरनी पंचायत भवन के सामने बाइक से जा रहे युवक को बदमाशों ने घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान अनुज यादव (पुत्र भोला यादव, निवासी जमालपुर, मछलीशहर) के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही अनुज वहां से गुजरा, उसे घेर कर चाकू से हमला कर दिया गया। लहूलुहान अनुज कुछ ही मिनटों में दम तोड़ बैठा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और संदिग्धों की तलाश में छापेम





