
जन एक्सप्रेस/देहरादून(उत्तराखण्ड) : उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में नियमों और न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर वर्ष 2009 की सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता सूची में वर्ष 2010 की सीधी भर्ती के अभियंताओं को सम्मिलित किए जाने के विरोध में उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (यूपीजेईए) का आंदोलन तेज हो गया है।
सोमवार को ऊर्जा निगम मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी की। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय में प्रवेश से रोके जाने के कारण सभी सदस्य मुख्य गेट पर ही धरने पर बैठ गए।
एसोसिएशन के केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन रावत ने कहा कि निगम प्रबंधन पूरी तरह एकपक्षीय रवैया अपना रहा है और एसोसिएशन की बात को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि न्यायालय के आदेश की अनदेखी कर बनाई गई वर्तमान वरिष्ठता सूची को तत्काल निरस्त कर, नए सिरे से न्यायसंगत सूची जारी की जाए।
केन्द्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सैनी ने बताया कि एसोसिएशन हमेशा उपभोक्ता सेवा और निगम की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मानव संसाधन विभाग के कुछ अधिकारियों ने जानबूझकर नियमों और संशोधनों को छिपाया और शासन को भ्रमित कर गलत वरिष्ठता सूची जारी कर दी। इससे पदोन्नत सहायक अभियंताओं को अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं मिला।
सैनी ने कहा कि पूर्व वर्षों में 2017, 2018 और 2023 में जो वरिष्ठता सूचियां जारी हुई थीं, उनमें पदोन्नत अभियंताओं को सही स्थान दिया गया था। लेकिन इस बार मानव संसाधन विभाग ने न केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को कमेटी से छिपाया, बल्कि सीधी भर्ती अभियंताओं को विज्ञापन की तिथि से ही वरिष्ठता दे दी गई, जो पूर्णतया अन्यायपूर्ण है।
हालांकि जिला प्रशासन की मध्यस्थता में प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में वार्ता हुई, परंतु निगम प्रबंधन के हठधर्म रवैये के कारण कोई समाधान नहीं निकल पाया। एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 11 जून 2025 से ऊर्जा भवन मुख्यालय में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा।
इस आंदोलन को विद्युत डिप्लोमा संघ समेत विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। प्राविधिक संघ के अध्यक्ष सुनील मोघा और ऊर्जा कामगार संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्यप्रकाश पुरोहित ने भी आंदोलन को पत्र के माध्यम से समर्थन प्रदान किया है।
प्रदर्शन में पवन रावत, रेनू जोशी, नवनीत चौहान, सुनील उनियाल, जगपाल सिंह, राहुल अग्रवाल, राजीव खर्कवाल, संजय कुमार, आनंद रावत, विकास चौहान, विजय जैन, गौरव नाथ, शशिकांत, मनोज कंडवाल, अश्वनी, अवनीश कुमार शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने आंदोलन की सफलता की कामना की।