आधार कार्ड लोगों के लिए बनी समस्या
डाक सहायक की नियुक्ति होने के बावजूद दूसरे ऑफिस में अटैचमेंट होने से उपजे हालात
जन एक्सप्रेस/राजेश पाल
बाजार शुक्ल अमेठी। सरकार एक तरफ तमाम योजनाओं सहित अन्य कार्यों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है।वहीं संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को आधार कार्ड बनवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय डाकघर में आधार कार्ड नहीं बनाए जाने से दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों सहित अन्य को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आधार कार्ड नहीं बनाए जाने से दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों सहित अन्य को हो रही परेशानी
वहीं डाकघर के कर्मचारियों की मानें तो उनका कहना है कि डाक सहायक की नियुक्ति है विभाग द्वारा दूसरी पोस्ट ऑफिस में अटैचमेंट होने के कारण आधार कार्ड बनने का कार्य बाधित रहता है। जो समस्या का कारण बनी हुई देखी जा रही है। आधार कार्ड जनता के लिए बना पाना सम्भव नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि जब आधार ही नहीं होगा तो तक सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा कई जगह आधार कार्ड की मांग की जाती है।
आधार कार्ड नहीं होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिनिधियों एवं सम्बंधित उच्चाधिकारियों से अतिशीघ्र आधार कार्ड बनवाए जाने की व्यवस्था की मांग की है।
डाकघर प्रभारी डाकघर से बात की गई साझा
डाकघर प्रभारी शशिकांत गुप्ता से बात साझा की गई बताया तकनीकी नेटवर्क खराबी की दिक्कत के साथ ही स्टाफ की कमी आधार कार्ड बनाने में समस्या बनी हुई है डाक सहायक की नियुक्ति है। डाक सहायक का दूसरे ऑफिस में अटैचमेंट की वजह से आधार का कार्य बाधित है। स्टाफ की कमी उच्च अधिकारियों से अवगत कराया गया है जल्द ही समस्याओं का समाधान होगा डाकघर में जल्द आधार कार्ड बनाने का कार्य कराया जाएगा। ताकि जरूरतमंद लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।