दिल्ली/एनसीआर

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, सोमनाथ भारती ने भाजपा पर कसा तंज

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई पूछताछ को लेकर आज तमाम इलाकों में आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एक तरफ अरविंद केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत सभी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने लोधी रोड पर सीबीआई मुख्यालय से पहले ही रोक लिया, जहां नेताओं ने सड़क किनारे बैठकर धरना प्रारंभ कर दिया, वहीं आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे आप आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ भारती के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों ने प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से यातायात प्रभावित देखा गया।

प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनमें महिला कार्यकर्ता और पुरुष कार्यकर्ता शामिल हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबरा गई है, इसलिए उन्हें सीबीआई और ईडी का डर दिखाया जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार नहीं जानती की आम आदमी पार्टी देश की सबसे ईमानदार पार्टी है और इनकी धमकियों से डरने वाले नहीं है। दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच कई बार झड़प हुई।

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि आज हम लोग यहां पर विरोध प्रदर्शन इसलिए कर रहे हैं कि दिल्ली के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री देश की सबसे ईमानदार सरकार पर यह लोग झूठे आरोप लगाकर सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर हमारे नेताओं को जेल में डालने की कोशिश में लगे हुए है। वह भाजपा के कार्यकर्ता और सरकार से कहना चाहते है कि दिल्ली की जनता और पूरे देश की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है। जिस तरह से हमारी पंजाब और दिल्ली में सरकार बनी है, उससे भाजपा सरकार घबराई हुई है और भाजपा सरकार को पता है कि सिर्फ भाजपा को अब केजरीवाल ही रोक सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button