अपराधउत्तर प्रदेशदेशबाराबंकी

मणिपुर में हुई हिंसात्मक घटनाओं पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। मणिपुर में हुई हिंसात्मक घटनाओं के विरोध में रविवार को जिले के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में जिला प्रभारी नूर सिद्दीकी व जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। पार्टी का विरोध प्रदर्शन शहर के गन्ना संस्थान से शुरू होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुआ।

यहां जिला अध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नवाबगंज को ज्ञापन भी सौंपा। पार्टी संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। मणिपुर जलता रहा और प्रधानमंत्री मोदी सोते रह गए। दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर जिस तरह से मणिपुर में घुमाया गया है। वह शर्मसार कर देने वाला है। इस मौके पर जुगराज सिंह, सृष्टि नैंसी लाल, आशुतोष मिश्र, हलीम, सुएब, प्रमोद यादव, शरद श्रीवास्तव अरविंद यादव, आकाश मुन्ना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button