:जौनपुरshahganjउत्तर प्रदेशराज्य खबरेंशाहगंजशाहगंज.

शाहगंज के अभिषेक चतुर्वेदी का रूस के मॉस्को विश्वविद्यालय में चयन

जन एक्सप्रेस/शाहगंज/जौनपुर:  शाहगंज की न्यू फ्रेंड्स अवध कॉलोनी निवासी और शांति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारी, जहांगीर पट्टी के शिक्षक एवं पत्रकार राजेश चौबे के इकलौते पुत्र अभिषेक चतुर्वेदी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। अभिषेक का चयन रूस की राजधानी मॉस्को स्थित पेडागाजिकल स्टेट यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता विषय पर शोध करने के लिए हुआ है। यह खबर मिलते ही परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

मूल रूप से केराकत तहसील के तरियारी गांव के शैक्षिक परिवार से जुड़े अभिषेक अब तक पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा में शोध कार्य कर रहे थे। यहां उन्होंने पर्यवेक्षक डॉ. नदीम अख्तर और सह-पर्यवेक्षक डॉ. सुमित पांडेय के मार्गदर्शन में चार सत्र पूरे किए। शेष शोध कार्य मॉस्को विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सर्गी डानिलिन के निर्देशन में पूरा करेंगे।

अभिषेक ने प्रारंभिक शिक्षा नगर के सेंट थॉमस इंटर कॉलेज से पाई। इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में परास्नातक किया और फिर शोध यात्रा की शुरुआत की। वह अपनी उपलब्धियों का श्रेय अभिभावक की तरह मार्गदर्शन देने वाले पशु चिकित्सक डॉ. आलोक सिंह पालीवाल और केएनआई सुल्तानपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विशाल सिंह को देते हैं। उनकी इस सफलता पर दादा रामानंद चौबे, चाचा उमेश चंद्र चौबे, माता कंचन, बहन दीप्तिका सहित शुभचिंतकों और पत्रकार साथियों ने बधाइयां दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button