बुआ राम शुक्ल तीसरी बार निर्विरोध बने प्रबंधक, प्रबंध समिति चुनाव संपन्न
त्यागी इंटर कॉलेज ऐंचवारा में सर्वसम्मति से चुने गए प्रबंधक और अध्यक्ष, कॉलेज के विकास का दिया भरोसा

जन एक्सप्रेस चित्रकूट मानिकपुर: त्यागी इंटर कॉलेज ऐंचवारा में आज प्रबंध समिति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव में बुआ राम शुक्ल को लगातार तीसरी बार निर्विरोध प्रबंधक चुना गया। उनके साथ ही नंद किशोर तिवारी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया।चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने एकमत से शुक्ल को पुनः प्रबंधक चुनकर उनके पिछले कार्यों पर भरोसा जताया। चुनाव परिणाम आने के बाद मीडिया से बात करते हुए बुआ राम शुक्ल ने कहा, “कॉलेज का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता है। बच्चों की शिक्षा में जो भी बाधाएं हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। आने वाले समय में कॉलेज में साइंस वर्ग को मान्यता दिलाने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।” स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों और शिक्षकों ने शुक्ल के दोबारा प्रबंधक बनने पर हर्ष जताया और कॉलेज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






