अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी
सविता की मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। बीते मंगलवार को थाना बड्डूपुर अंतर्गत बेलचा लगने से हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रामसजीवन को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते मंगलवार को राम सजीवन व उसके चचेरे भाई राम लखन के बीच छप्पर का खंभा गाड़ने को लेकर हुए विवाद में घटनास्थल पर मौजूद राम लखन के बेटे नीरज की पत्नी सविता की बेलचा लगने से मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की बात बताई थी। जिसमें पुलिस ने शुक्रवार को घटना के मुख्य आरोपी राम सजीवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।