उत्तर प्रदेशलखनऊ
बीकेटी में ट्रक चालक की हत्या में आरोपी गिरफ्तार,बदला लेने के शराब पिलाकर लोहे की रोड से की थी हत्या

जन एक्सप्रेस/लखनऊ।लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के बख्शी का तालाब क्षेत्र में ट्रक चालक राममूर्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बीकेटी पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संदीप कुमार उम्र (25) वर्ष पुत्र अमरपाल को गिरफ्तार किया है।संदीप जानकीपुरम सेक्टर 8 की झोपड़पट्टी का निवासी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है। एडीसीपी ऋषभ रूणवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतक राममूर्ति ट्रक चालक था, आरोपी संदीप उसका मौसेरा भाई है। राममूर्ति अक्सर लखनऊ आने जाने के दौरान संदीप से मिलता था। घटना वाले दिन 19 जनवरी 2026 को राममूर्ति ने हरिद्वार से गाजीपुर जाते समय संदीप को फोन किया। उसे इंदिराबाग देशी शराब ठेके के पास मिलने के लिए बुलाया। दोनों ने पहले शराब पी और फिर भिठौली क्रॉसिंग से मुर्गा खरीदकर संदीप के घर गए। वहां खाना बनाने के बाद उन्होंने दोबारा शराब पी, इसी दौरान संदीप की पत्नी ने बताया कि उसकी गैरमौजूदगी में राममूर्ति ने शराब के नशे में बहन से बदतमीजी की थी। इस पर संदीप और राममूर्ति के बीच विवाद शुरू हो गया। पत्नी के कहने पर संदीप, राममूर्ति को भिठौली क्रॉसिंग पर छोड़कर आ गया। कुछ देर बाद संदीप दोबारा इंदिराबाग अंडरपास के पास खड़े संदीप के ट्रक के पास पहुंचा। वहां उसने राममूर्ति से साली से बदतमीजी के बारे में सवाल किए, जिस पर दोनों के बीच फिर से कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर संदीप ने ट्रक में रखी लोहे की रॉड से राममूर्ति के सिर पर कई वार किए। इसके बाद उसने राममूर्ति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी कुछ समय तक घटनास्थल पर ही रुका रहा। जब उसे लगा कि राममूर्ति की मौत हो गई है तब उसने हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड को ट्रक से थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में छिपा दिया और मौके से फरार हो गया, अगले दिन आरोपी सामान्य रूप से अपना ई-रिक्शा चलाता रहा। इस दौरान 22 जनवरी 2026 को आरोपी छिपाई गई लोहे की रॉड लेने दोबारा घटना स्थल के पास पहुंचा। इसी दौरान पुलिस ने उसे आउटर रिंग किसान पथ की सर्विस लेन पर प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल रॉड बरामद कर ली गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राममूर्ति ने साली से बदतमीजी की थी। इसी गुस्से में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इस घटना का खुलासा करने में एसीपी बीकेटी ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह व टीम ने कड़ी मेहनत कर आरोपी को गिरफ़्तार जेल भेज दिया है।






