दहेज हत्या का आरोपी व 25 हजार का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़: जिले की कंधई थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
कंधई थाना इलाके के गुतौली गांव निवासी वहाबुद्दीन के विरुद्ध दहेज और हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज था। मृतका के पिता ने तहरीर देते हुए ये आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को मोटरसाइकिल और दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। 26 मई 2025 को उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की मृत्यु हो गई है। आरोप था कि उसकी बेटी के पति और उसके परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या की है। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। चार आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए इनामिया अभियुक्त वहाबुद्दीन के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं अपनी पत्नी की मृत्यु कर भाग गया था तथा मेरे पास नाजायज देशी तमंचा व कारतूस है, मैं अपनी सुरक्षा हेतु अपने पास रखता हूं । अपने बच्चों को देखने के लिए अपने बहन के घर गुतौली जाने के लिये शॉर्ट कट रास्ते से जा रहा था कि आज आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। चार आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अभियुक्त की तीसरी पत्नी थी जिसकी हत्या का उस पर आरोप है। मुख्य आरोपी घटना के बाद से ही फरार था जिस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।






