किशोरी के अपहरण व यौन शोषण का आरोपित गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस / जौनपुर: जौनपुर घर से किसी बात पर नाराज होकर निकली किशोरी के अपहरण व शारीरिक संबंध बनाने के आरोपित नाबालिग को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
लगभग डेढ़ माह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी घर से किसी बात पर नाराज होकर निकल गई। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर स्वजन ने थाने में तहरीर देकर अपहरण की आशंका जताई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई। करीब दस दिन पूर्व किशोरी घर वापस आ गई। उसने आपबीती बताई तो स्वजन उसे लेकर थाने पहुंचे। किशोरी के अनुसार वह ट्रेन से अयोध्या स्टेशन पहुंची तो उसे वहीं के रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल चौराहा निवासी हमउम्र मिल गया, जो बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। मेरे साथ व दुष्कर्म करता रहा। इस साजिश में उसके कुछ स्वजन भी शामिल रहे। मौका पाकर मैं भागकर अपने घर लौट आई। पुलिस ने किशोरी को महिला आरक्षी की निगरानी में जिला महिला चिकित्सालय भेजकर डाक्टरी मुआयना कराया। बयान व रिपोर्ट के आधार पर पहले से दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट व अन्य संबंधित धाराएं बढ़ाकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष चंदन राय, उपनिरीक्षक अशोक कुमार व हेड कांस्टेबल नफीस अहमद ने मिले सुराग पर वांछित नाबालिग आरोपित को रविवार को क्षेत्र के तिघरा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया।






