चचेरी बहन की हत्या का आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने कोर्ट में पेश किया
कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में किया जेल रवाना
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के विश्राम गांव निवासी एक युवक ने अपनी चचेरी बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। मोतीपुर पुलिस द्वारा चचेरे भाई के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी। गुरुवार को हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के विश्राम गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी की रविवार शाम को उसके चचेरे भाई श्रीराम उर्फ जीवा पुत्र कुन्ना ने चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी थी।
प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार राव ने बताया कि मृतक किशोरी के पिता की तहरीर पर श्रीराम के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसे गुरुवार को निरीक्षक मोहम्मद अफजल खान, उपनिरीक्षक मनोज कुमार राव, हेड कांस्टेबल मुलायम यादव, रविशंकर पांडेय,रमाकांत सिंह और दीपक यादव की टीम ने हत्यारोपी श्रीराम उर्फ जीवा को गोपिया बैराज के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने बरामद किया है।