उत्तर प्रदेशबाराबंकी

खिलौने वाली पिस्टल के साथ धमकाने का आरोपी गिरफ्तार 

जन एक्सप्रेस संवाददाता 

बाराबंकी। थाना रामसनेहीघाट पुलिस ने एक आरोपी को खिलौने वाली पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। जिस पर आरोप है कि वह थाना क्षेत्र के मुरारपुर मोड़ के पास संचालित मन्नत अस्पताल में उसी खिलौने की पिस्टल के दम पर चिकित्सकों से उपचार करा कर बगैर पैसे दिए चला गया था। जहां उसने अस्पताल में चिकित्सकों से जो बदसलूकी की और पिस्टल दिखाई। उसका वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद अस्पताल संचालक जगजीत सिंह पुत्र नवमी लाल निवासी ग्राम चक पुरवा मजरे अशरफपुर गंगरौला थाना पटरंगा जनपद अयोध्या ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर आदर्श सिंह पुत्र अवध राज सिंह निवासी धुनौली ठाकुरान के विरुद्ध शिकायत पत्र कोतवाली को दिया।

मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिसमें शनिवार को पुलिस ने आरोपी युवक आदर्श सिंह को उसके खिलौने वाली पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी खिलौने की पिस्टल टूट गई थी जिसे सही कराने जा रहा था। इसी बीच उसके पैर पर चोट लग गई। उपचार कराने हेतु अस्पताल जाना पड़ा। जहां देरी होने के चलते अस्पताल कर्मचारियों से बहस हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button