सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का मकान तोड़ने की कार्रवाई

जन एक्सप्रेस/संभल: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। एसडीएम के आदेश पर मकान के 151 वर्ग फीट अवैध हिस्से को तोड़ा जा रहा है। खास बात यह है कि सांसद बर्क खुद मजदूरों के साथ मिलकर अवैध निर्माण हटवा रहे हैं। यह मकान थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला रायसत्ती में स्थित है। कोर्ट ने 30 दिनों के भीतर अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया था।
दरअसल, बर्क पर आरोप था कि उन्होंने दीपा सराय क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए मकान बना लिया। 5 दिसंबर 2024 को उन्हें पहला नोटिस जारी हुआ और कई सुनवाइयों के बाद 28 जुलाई 2025 को एसडीएम ने अंतिम फैसला सुरक्षित रखा। 11 अगस्त को अदालत ने संशोधित नक्शा मान्य किया और ₹5,707 का शमन शुल्क स्वीकार करते हुए ₹1.35 लाख का जुर्माना लगाया। साथ ही, मकान के एक हिस्से को 30 दिन के भीतर हटाने का आदेश दिया।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि तय समय सीमा में अवैध हिस्सा न हटाने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करता। इसी कारण सांसद खुद अवैध हिस्से को तुड़वा रहे हैं। इससे पहले 6 सितंबर को मंडल गांव में सपा विधायक इकबाल महमूद के बाग पर भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया था।






