अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ अभय पांडेय व पंकज सिंह हटाये गये
जनहित को ध्यान में रखते हुए पीसीएस अधिकारी अभय पांडेय प्रतीक्षा सूची में

जन एक्सप्रेस/विश्वामित्र पांडेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कड़क मिजाज मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बावजूद कुछ अधिकारियों का अपने दायित्वों के प्रति उदासीन रवैया बरकरार बना हुआ है।
फिलहाल लखनऊ नगर निगम में बड़ा फेर बदल करते हुए दो पीसीएस अधिकारी को हटा दिया गया है।उच्च अधिकारियों के आदेशों को अनदेखा कर लगातार अपनी मनमानी कर रहे पीसीएस अधिकारी अभय पांडेय अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, साथ ही अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ पंकज सिंह को भी लखनऊ नगर निगम से हटा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अभय पांडेय की कार्यशैली लंबे समय से विवादित रही है।
लंबे समय से संविदा कर्मी को बनाया व्यक्तिगत रंजिश का शिकार
अभय पांडेय पिछले काफी समय से नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे। तीन साल से ज्यादा समय हो गया था उसके बाद भी उनका तबादला नहीं हुआ था। वहीं अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह को भी हटा दिया गया है।
नगर निगम में बतौर संविदा पर काम कर रहे सुभाष पांडेय को व्यक्तिगत रंजिश का शिकार बनाते हुए पिछले कई माह की सैलरी रोक लिए जाने के कारण संविदा कर्मी अपनी पत्नी के इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गया, जिसका आरोप पीड़ित कर्मचारी ने नगर निगम के पूर्व अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय और वर्तमान एनएसए पर लगाया है।
1998 से नगर निगम लखनऊ में विधि संबंधी कार्य देख रहे सुभाष पांडेय को पिछले 17 माह का भुगतान सिर्फ इसलिए नही किया गया क्योंकि पूर्व अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय को उसका सीधा लाभ मिलता नजर नहीं आया।
नगर आयुक्त सहित कई उच्च अधिकारियों के आदेश सहित महामहिम राष्ट्रपति के आदेशों को भी कर दिया दर किनार
सुभाष पांडे प्रकरण में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित सचिव प्रमुख सचिव व भारत के महामहिम राष्ट्रपति के आदेशों को भी दर किनार करने वाले पीसीएस अधिकारी अभय पांडेय पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उनके प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।
पत्रकारों के माध्यम से नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह तक पहुंची कर्मचारी की पीड़ा, एक सप्ताह में समाधान कराने का दिया आश्वासन
पीड़ित के अनुसार अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने के लिए मदद मांगने पहुंचे नगर निगम लखनऊ के संविदा कर्मचारी सुभाष पांडेय की मुलाकात एक पत्रकार से हुई जिसके बाद मामला मीडिया की सुर्खियों में आ गया। मामले की पूरी जानकारी के लिए लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने तत्काल प्रभाव से पीड़ित से मुलाकात करते हुए 1 सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
ललित कुमार जीएम शुगर मिल व पंकज श्रीवास्तव एसडीएम लखीमपुर को बनाया गया अपर नगर आयुक्त
लखनऊ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पांडेय और पंकज सिंह को हटाए जाने के बाद पीसीएस अधिकारी ललित कुमार जी एम शुगर मिल व पंकज श्रीवास्तव एसडीएम लखीमपुर को नगर निगम लखनऊ में अपर नगर आयुक्त बनाया गया है।