महादेवा मेले में चप्पे-चप्पे पर हो चाक-चौबंद व्यवस्था : अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा
सजने लगी दुकाने, बढ़ाया गया पुलिस बल

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा शनिवार को महादेवा मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने संबंधित मातहतों से चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बता दें कि सोमवार को यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका है। जिसके चलते जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है। शनिवार को एएसपी ने तहसीलदार कविता ठाकुर व सीओ हर्षित चौहान के साथ संपूर्ण मेला परिसर मैं भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान मार्ग में जलभराव की समस्या का तत्कालीन अस्थाई निस्तारण किया गया वहीं ठेकेदार द्वारा अभरण सरोवर में बैरिकेडिंग बाजार लगाने का कार्य धीमा पाने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। साथ ही दिए गए कार्य को तय समय पर किए जाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। जलभराव से निजात पाने के लिए बैरिकेडिंग होल्डअप के किनारों की जुड़ाई का कार्य हो रहा था जिसे रविवार की शाम तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। संपूर्ण मेला परिसर सहित गर्भ ग्रह के सीसीटीवी कैमरा को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने महादेवा चौकी पर दुकानदारों के साथ बैठक कर सभी खाद सामग्री की सूची निर्धारित कर दुकानों के सामने चस्पा कराने के निर्देश दिए है। साथ ही मेला परिसर में सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि अगर उनके पास पॉलिथीन मिली तो उनपर जुर्माना लगेगा। खाद सामग्री गुणवत्ता विहीन पाए जाने पर खाद निरीक्षक उस दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

दुकानें सज धज कर तैयार
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 दिन पूर्व से ही दुकानदार अपनी दुकानें लगाने व सजाने में जुट गए है। ऐसे में जिनकी दुकानें छोटी है वह सभी धज कर तैयार हो गई है, लेकिन जो दुकानें बड़ी है। उन्हें सुव्यवस्थित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। मंदिर के पीछे की गली में मौजूद दुकानों में मिठाई की भारी मात्रा में बिक्री होती है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा दुकाने लय्या, मीठे दाना, सिंदूर बिंदी और बच्चों आदि खिलौनों की लग रही है।
बढ़ाया गया पुलिस बल
शुक्रवार की तुलना में शनिवार को यहां ज्यादा संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अब जैसे-जैसे सावन के प्रथम सोमवार का दिन नजदीक आ रहा है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा चाक-चौबंद हो रही है।






