उत्तर प्रदेशबाराबंकी
अपर पुलिस अधीक्षक ने परखी भोजन की गुणवत्ता

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित भोजनालय का औचक निरीक्षण कर यहां से भोजन की गुणवत्ता को परखा गया। इस दौरान उन्होंने मेस में साफ-सफाई और तकनीकी सहायता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं लोगों को भोजन परोसा और भोजनालय परिसर में अन्य आवश्यक बिंदुओं के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने दैनिक रजिस्टर भी चेक किया। जहां खाने की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। जिसके बाद यहां एएसपी ने दाल और सब्जी को जोरदार व रोटी को करारी बनाने के निर्देश दिए है। जिससे थका हारा हुआ पुलिसकर्मी पुरे मन से भोजन कर सके। एएसपी द्वारा प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र मिश्र को यहां की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए है।