उत्तर प्रदेशबाराबंकी

एडीएम ने बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर दिए अलर्ट रहने के निर्देश, तलहटी के गांवो के ग्रामीणों की बढ़ी धड़कने

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। सरयू नदी में मंगलवार को सुबह शारदा एवं गिरिजा बैराजों में करीब ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है। बुधवार को एडीएम अरुण कुमार सिंह ने एसडीएम विश्व मित्र सिंह एवं तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार आदि के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है।

एडीएम ने सभी विभागों को एलर्ट रहने के साथ ही आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करने के भी निर्देश दिए है। सरयू नदी का जलस्तर पानी बैराजों द्वारा पानी छोड़े जाने का बाद लगातार धीरे धीरे बढ़ रहा है। जिससे नदी की तलहटी में बसे सनावां तेलवारी सिरौलीगुंग भंवरीकोल गोबरहा टेपरा कोठरी गौरिया सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की धड़कनें भी बढ़ने लगी है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन बाढ़ से निपटने के अपनी तैयारियों को अंजाम देने में लगा हुआ है। उपजिलाधिकारी विश्व मित्र सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्र में साफ सफाई एवं अस्थाई शौचालय बनाने के साथ ही स्वच्छ पेयजल के लिए विकास खंड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। तहसील क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित 34 गांव आते हैं। जहां की कुल आबादी 27562 है। अतिवृष्टि एवं बाढ़ आदि के दौरान बेघर होने वाले लोगों को बाढ़ राहत केंद्र एवं अन्य सुरक्षित स्थानों पर पर बसाने के साथ ही आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button