उत्तराखंड

हर घर तक निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने को प्रशासन अलर्ट

जन एक्सप्रेस/देहरादून(उत्तराखंड) : मानसून के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने पेयजल आपूर्ति को लेकर कमर कस ली है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि बारिश के दौरान भी किसी भी घर में पानी की किल्लत न हो। डीएम ने स्पष्ट किया कि लीकेज, गंदे पानी की शिकायत या लाइन क्षतिग्रस्त होने जैसी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए और मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

जिलाधिकारी के निर्देश पर 20 अप्रैल से जिला कंट्रोल रूम में जल निगम, जल संस्थान सहित सात विभागों के अधिकारियों की 24×7 ड्यूटी लगाई गई है, जो पेयजल संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर रहे हैं। अब तक कंट्रोल रूम को कुल 130 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 126 का समाधान कर लिया गया है, शेष पर कार्य जारी है।

डीएम सविन बंसल ने बताया कि एडीएम की अध्यक्षता में जिला स्तर पर एक समिति गठित की गई है, जो शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पेयजल टंकियों की नियमित सफाई और क्लोरीनेशन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, जेई, एई और अन्य अधिकारी फील्ड में रहकर जलापूर्ति की समीक्षा करें और यदि कोई खामी दिखे तो तत्काल दुरुस्त कराएं।

विशेष ध्यान उन क्षेत्रों पर दिया जा रहा है, जहां जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ट्यूबवेल व नलकूपों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भी विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है।

जल निगम व जल संस्थान के सभी डिवीजनों में टोल फ्री नंबर प्रचारित किए गए हैं ताकि जनता को शिकायत दर्ज कराने में कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम के नंबर 0135-2726066 और 1077 पर भी नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

मुख्य बिंदु :

  • 20 अप्रैल से अब तक 130 शिकायतें प्राप्त, 126 का समाधान
  • मानसून में लीकेज व गंदा पानी रोकने को विशेष निगरानी
  • जल संकट वाले क्षेत्रों पर प्रशासन की पैनी नज़र
  • जिला कंट्रोल रूम में 24×7 तैनात अधिकारी
  • टोल फ्री नंबरों के माध्यम से भी मिल रही शिकायतें

यह पहल मुख्यमंत्री के जनसेवा संकल्प के तहत पेयजल समस्याओं के शीघ्र समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। प्रशासन की तत्परता से उम्मीद है कि मानसून के दौरान जनता को पानी की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button