सरयू नदी पसार रही पैर, प्रशासन मुस्तैद

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। सरयू नदी जैसे-जैसे अपने पैर पसार रही है। उतनी ही तेजी से जिले का प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सुचारू रूप से राशन सहित दवाइयों का वितरण कराने में जुट गया है। जिसमें मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक सिरौलीगौसपुर अनुज कुमार ने अपने बाढ़ क्षेत्र के ग्राम सनावद तलवारी प्रसाद सिरौलीगौसपुर ट्रैक्टर अधिक गांव का भ्रमण कर राशन वितरण के संबंध में जानकारी दी।
खाद्यान्न वितरण का पहला दिन होने के चलते ज्यादातर किसानों की जिज्ञासा वितरण प्रणाली को समझने की रही। वही इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि बाढ़ की संभावना के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर राशन वितरण किया जा रहा है। साथ ही वितरण प्रणाली को सुचारु बनाए रखने के लिए संबंधित कोटेदार को सख्त दिशा निर्देश दिए गए है। जिला अधिकारी के निर्देशों के चलते बाढ़ खंड विभाग,स्वास्थ्य विभाग व अन्य आवश्यक विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी पूरी तरीके से मुस्तैद है।