उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

यूरिया किल्लत पर प्रशासन सख्त, 17 खाद प्रतिष्ठानों पर छापा

अनियमितता मिलने पर 4 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: जौनपुर जिले में रबी फसलों की बुवाई और सिंचाई के बाद टॉपड्रेसिंग के लिए यूरिया की बढ़ती मांग को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला कृषि विभाग ने सख्त निरीक्षण अभियान चलाया है।

इसी क्रम में 29 जनवरी 2026 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 17 उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए।

 रबी सीजन में बढ़ी यूरिया की मांग

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में रबी फसलों में टॉपड्रेसिंग का महत्वपूर्ण चरण चल रहा है। ऐसे में यूरिया की मांग स्वाभाविक रूप से तेज हो जाती है। कुछ तत्व इस अवसर का लाभ उठाकर जमाखोरी, अधिक मूल्य वसूली और नियमों की अनदेखी करते हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 निरीक्षण में सामने आईं गंभीर खामियां

निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों पर

  • स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाए गए

  • बिक्री रजिस्टर में अनियमितता मिली

  • स्टॉक बोर्ड और रेट बोर्ड प्रदर्शित नहीं थे

इन गंभीर कमियों को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया।

 इन 4 खाद प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित

निरीक्षण में दोषी पाए जाने पर चार उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों का उर्वरक प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इनमें शामिल हैं—

  • 🌾 सूरज खाद भंडार, करंजाकला

  • 🌾 प्रमोद खाद एवं बीज भंडार, मनवल

  • 🌾 नेशनल खाद भंडार

  • 🌾 कृषि उन्नति एग्रीजंक्शन केंद्र, सिद्दीकपुर

जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जब तक सभी नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं किया जाएगा, तब तक इन प्रतिष्ठानों को पुनः खाद बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 अन्य प्रतिष्ठानों को नोटिस

इसके अलावा

  • आर.के. बीज भंडार, मल्हनी पर रेट बोर्ड न पाए जाने

  • मैहर एग्रीजंक्शन केंद्र, मल्हनी के बिना सूचना बंद पाए जाने

पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समयसीमा में संतोषजनक जवाब न मिलने पर आगे की कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

 खाद के नमूने जांच के लिए संग्रहित

निरीक्षण अभियान के दौरान पांच उर्वरक नमूने भी संग्रहित किए गए, जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर यदि खाद की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई, तो संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 किसानों से कृषि विभाग की अपील

जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे

  • केवल अधिकृत उर्वरक बिक्री केंद्रों से ही खाद खरीदें

  • पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही यूरिया प्राप्त करें

  • अपनी जोत बही के अनुसार संस्तुत मात्रा में ही उर्वरक लें

  • खरीद के बाद रसीद अवश्य प्राप्त करें

उन्होंने कहा कि इससे न केवल किसानों को सही मात्रा में खाद मिलेगी, बल्कि अवैध बिक्री पर भी रोक लगेगी।

 शिकायत के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय

यदि किसी भी किसान को

  • अधिक दाम वसूली

  • बिना रसीद खाद बिक्री

  • खाद की कालाबाजारी

  • जबरन अतिरिक्त उत्पाद थमाने

जैसी कोई शिकायत हो, तो वे जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकते हैं।

📞 कंट्रोल रूम नंबर: 8419021250
🕙 समय: प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक

 आगे भी जारी रहेगा अभियान

जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी विक्रेता को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य है कि हर किसान को समय पर, उचित मूल्य और गुणवत्तापूर्ण यूरिया उपलब्ध हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button