
जन एक्सप्रेस हरिद्वा: कांवड़ मेले से पहले हरिद्वार में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार और रविवार को लगातार दो दिनों तक बुलडोजर चलाया। इस अभियान के तहत करीब 155 से अधिक अवैध खोखे, रेडी-पटरी और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई की अगुवाई खुद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की।प्रशासन के अनुसार, यह सख्ती मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के तहत की गई है, ताकि कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे।
कड़ी चेतावनी: दोबारा कब्जा किया तो दर्ज होगा मुकदमा
डीएम मयूर दीक्षित ने स्पष्ट कहा है कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर दर्ज होगी।
“कांवड़ मेला समाप्त होने तक रोज़ाना निगरानी टीम सक्रिय रहेगी,” उन्होंने बताया।
पंतद्वीप पार्किंग में भी होगी सख्ती
प्रशासन की अगली नजर पंतद्वीप पार्किंग पर है, जहां अधिकृत संख्या से कहीं ज्यादा अवैध दुकानें और ढाबे चल रहे हैं।
हालांकि केवल 30 दुकानों और 15 ढाबों को अनुमति दी गई है, लेकिन मौके पर कई गुना अधिक संचालन हो रहा है। टीम ने चेतावनी दी है कि यदि अवैध दुकानें खुद से नहीं हटाई गईं, तो सीधी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा के साथ मौजूद रहा भारी पुलिस बल
अभियान के दौरान PAC के जवान, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, एसडीएम जितेंद्र चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने अभियान की स्थलीय निगरानी की।






