हापुड़ कांड के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव गृह का पुतला जलाया, प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र तथा महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्र कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा महासचिव का पुतला फूंका गया।
इस मौके पर महामंत्री श्री मिश्र ने बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आन्दोलन जारी रखने को कहा। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष धनुषधारी, आलोक कुमार शुक्ला, प्रशान्त कुमार शुक्ला, ट्रेजरार रमेश चन्द्र तिवारी, संयुक्त सचिव रमन कुमार सिंह, पंकज कुमार मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार, शासी निकाय परिषद के रामजी अवस्थी, शिवदयाल तिवारी, संतोष कुमार सिंह, उबैद अहमद आदि उपस्थित रहे।
तहसील नानपारा में परिसर में अधिवक्ता दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे तथा तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने डीजीपी व प्रमुख सचिव गृह का पुतला फूंका। अधिवक्ता हापुड़ पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, अधिवक्ता संघ जिंदाबाद प्रशासन की तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा सहित अन्य नारे लगाए। अध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि बार काउंसिल के निर्देश पर हम सभी अधिवक्ता तीन दिवसीय कलम बन्द हड़ताल पर है। संघ न्याय के लिए कटिबद्ध है। महामंत्री प्रेम कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ताओ के साथ ऐसा व्यवहार करना लोकतंत्र की हत्या है। इस मौके पर रूप नारायण जायसवाल, जशवंत मिश्रा, राम गोपाल वर्मा, राम नरेश पाण्डेय, ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, राम करन शर्मा, जयदीश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, राजमणि त्रिपाठी व जुबैर अंसारी सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
मिहींपुरवा आदर्श बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने जुलूस निकाल कर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव गृह का पुतला फूंका। तदुपरान्त एसडीएम संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। श्री वर्मा ने कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है, जिससे तमाम अधिवक्ता घायल हुए। इस घटना के विरोध में बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर हड़ताल की गई है। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक व प्रमुख सचिव गृह का पुतला फूंक कर अधिवक्ताओं ने आक्रोश प्रकट किया।