मिहींपुरवा तहसील के अधिवक्ताओं ने आंदोलन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौप
अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहे
बहराइच। जिले के मिहींपुरवा तहसील परिसर में हापुड़ कांड के दोषियों पर कार्रवाई न होने से गुस्सा बार काउंसिल की ओर से हापुड़ के जिलाधिकारी, एसपी का स्थानांतरण दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने, वकीलों के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे को वापस करने की मांग कर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई इसके चलते हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया है। मिहींपुरवा मोतीपुर के समस्त अधिवक्ता आदर्श बार एसोसिएशन मिहिंपुरवा के अधिवक्ताओं द्वारा उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा गया है।
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने के बाद उचित कार्रवाई न होने से वकीलों में नाराजगी है। इसको लेकर यूपी बार काउंसिल के पदाधिकारियों ने रविवार को वर्चुअल बैठक की। इसमें सोमवार को हड़ताल करने का निर्णय लिया गया था। हड़ताल को हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। मिहींपुरवा तहसील आदर्श बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा जिसका संचालक कर रहे महासचिव राम प्रसाद मौर्य ने बताया कि मंगलवार को अधिवक्ता मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला कचहरी परिसर में फूंकेंगे।
बार काउंसिल की ओर से हापुड़ के जिलाधिकारी, एसपी का स्थानांतरण, दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने, वकीलों के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे को वापस करने की मांग की थी। परंतु उसके अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा गया है। मिहिंपुरवा तहसील कोर्ट में भी सोमवार को काम नहीं हुआ। कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं ने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।